#VideOScripTTube : {YouTube Technical Video Script Tips and Tricks Tutorial} ■ शून्य से शिखर तक । Powerful Motivational Video
╚═★VideO ScripT Tube YouTube Video Tags / Keywords★═╝
✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿
~ YouTube Tutorial Video Tags ■ शून्य से शिखर तक । Powerful Motivational Video
Transcript:
(00:00) 6 साल का था तो पिताजी को कैंसर डिटेक्ट हो गया अनदर टू इयर्स वी केप्ट फाइटिंग विद इट सो उन दो सालों के दौरान शायद ऐसा कोई हॉस्पिटल नहीं होगा जहां मेरी मम्मी उनको लेकर नहीं गई हम और उन दो सालों के बाद द वर्स्ट पार्ट वाज पापा भी नहीं रहे हमारे पास जो डिपॉजिट्स और जो पैसे बचा रखे थे वो भी नहीं रहे पूरी जिंदगी हम हरियाणा रोडर्स की बसों में ट्रेवल करते थे तो दो लोगों की सीट होती थी चार लोग बैठे होते थे और पांचवा ऐसे देख रहा होता था कि ये एडजस्टमेंट कर ले तो मुझे भी बिठा ले टाइफ और मुझे जिंदगी ऐसा लगता है कि जो ये मिडिल क्लास आदमी है या पुअर
(00:33) क्लास लोग है ना हम लोग जीतने के लिए नहीं खेलते हम लोग हारे ना उसके जुगाड़ में लगे रहते हैं बस उस बचाव में राइट य नो ट्स व्ट आवर माइंड सेट इ तो मैं वो किताब में से एक एक चैप्टर क्या थोड़ा रट्टा जैसा लगा लेता था और एक रूम में एक कैमरे के सामने ऐसे खुद से मैं जाके ऑन कर दिया करता था कैमरा पीछे से ऑन करके आ गए फिर सामने खड़े हो गए फिर व्यू फाइंडर में देखते रहे फिर बोल दिया और वापस जाकर उसको स्टॉप कर दिया हम सबके अंदर पोटेंशियल होता है लेकिन लाइफ कैसे बीत जाती है पता ही नहीं चलता और एंड में सिर्फ अफसोस बचता है अगर आपके मन में कभी भी आया है कि यार
(01:07) कुछ बड़ा करना है या बड़ा बनना है तो आज का यह एपिसोड आपके लिए है इस एपिसोड के हमारे गेस्ट हैं दीपक बजाज जी जिन्होंने अपनी लाइफ में बिजनेस में ट्रेनिंग इंडस्ट्री में और youtube2 को बहुत ध्यान से सुनना ऐसी छोटी-छोटी चीजें आपको पता चलेंगी जो बहुत छोटी हैं और अगर आपने उनको लाइफ में उतारा तो उनका इंपैक्ट बहुत बड़ा है व्हाट्स योर स्टोरी ओके अगर मैं आपसे शुरू से बात करूं बचपन से बात करूं तो हरियाणा में रेवाड़ी जिले में एक छोटा सा गांव है जाटू साना बोलके सो आई वाज बोर्न एंड ब्रॉट अप देयर सो वेरी गुड हैप्पी चाइल्डहुड अ 6 साल का
(01:53) मैं था तब हमें स्कूल में भेजा गया नर्सरी केजी होती नहीं थी पापा हमारे वहां पर सरकारी डिस्पेंसरी में फार्मासिस्ट हुआ करते थे और हमारे स्कूल में पढ़ाई का मॉडल भी बड़ा मस्त होता था कि जिस पेड़ के नीचे छाव होगी उस पेड़ के नीचे क्लास लगेगी और क्लास तब तक चलेगी जब तक छाव रहेगी ओ सो दैट वाज हाउ यू नो माय इनिशियल एजुकेशन हैज बीन राइट सो 10थ तक आई वाज इन गवर्नमेंट स्कूल तो मम्मी पापा की जहां जहां ट्रांसफर होती थी हम वहां वहां चले जाते थे तो जब तक मैं 10थ किया तब तक आई शिफ्टेड और चेंज मे बी फाइव स्कूल्स एंड व्हेन आई वाज वेरी यंग मैं 6 साल का था तो
(02:32) पिताजी को कैंसर डिटेक्ट हो गया अनदर टू इयर्स वी केप्ट फाइटिंग विद इट सो उन दो सालों के दौरान शायद ऐसा कोई हॉस्पिटल नहीं होगा जहां मेरी मम्मी उनको लेकर नहीं गई और उन दो सालों के बाद द वर्स्ट पार्ट वास पापा भी नहीं रहे हमारे पास जो डिपॉजिट्स और जो पैसे बचा रखे थे वो भी नहीं रहे अ और कई बारी मुझे लगता है कि शायद बहुत सारे लेसंस जो भगवान लोगों को 5040 की एज में सिखाता है वो हमें छह आठ में सीखने को मिल गए क्योंकि पापा जब गए तो सारे रिश्तेदार भी चले गए बिकॉज सबको ऐसा लगने लगा कि अब हम उनसे कुछ हेल्प मांगेंगे या उनके पास जाएंगे सो
(03:10) व्हेन आई वास एट सो वी रिलाइज वेरी सिंपल इन माय लाइफ दैट मैं हूं मेरी मम्मी है मेरा भाई है हम तीन लोग हैं एंड दिस इज आवर वर्ल्ड एंड मनी इज मोस्ट इंपोर्टेंट इन लाइफ जिंदगी में जो भी कुछ करो पैसे कमाओ ताकि कभी जिंदगी में दोबारा हमारे साथ हमारे बच्चों के साथ ऐसा कुछ हो तो हम लोग वो प्रॉब्लम में ना आए जो प्रॉब्लम हमें एज अ फैमिली फेस करनी पड़ी मेरी मम्मी को लगता था मैं डॉक्टर बन जाऊं लेकिन मुझे बचपन से ना एक चीज महसूस होती थी कि जब मैं छोटा था ना निक्कर पहनता था तो हम घर प कुछ चीज मांगते थे कि ये दिला दो तो घर पय आवाज आती थी और सब बोलते थे
(03:47) कि अभी हाथ तंग है अगले महीने दिलाएंगे तो मुझे ऐसा लगता था कि जिंदगी में ऐसा कोई प्रोफेशन ऐसा कोई काम मिल जाए कि मेरे बाद मेरे खानदान में किसी का यह हाथ तंग वाला मैटर नहीं आना चाहिए हमारे घर में पैसे को लेके डिस्कशन नहीं होनी चाहिए पूरी जिंदगी हम हरियाणा रोड की बसों में ट्रेवल करते थे तो दो लोगों की सीट होती थी चार लोग बैठे होते थे और पांचवा ऐसे देख रहा होता था कि ये एडजस्टमेंट कर ले तो मुझे भी बिठा ले टाइफ राइट और बाजू से जब कार निकलती थी तो उसमें पांच लोग बैठ सकते हैं लेकिन बैठे दो ही लोग हुआ करते थे फिर मैं
(04:18) मेरी मम्मी से पूछता था कि ये लोग कौन है फिर मेरी मम्मी बोलती थी यार तू हमारे साथ ये सब मत किया कर हम अलग हैं वो अलग हैं राइट वो बड़े आदमी हैं तो पता नहीं कब ये शुरू हुआ मेरे साथ लेकिन ऐसा लगता था कि जिंदगी में जो भी करेंगे करियर क्या होगा रास्ता क्या होगा पता नहीं मुझे लेकिन जिंदगी में बड़ा आदमी बनना है और मुझे जिंदगी में ऐसा लगता है कि जो ये मिडिल क्लास आदमी है या पुअर क्लास लोग है ना हम लोग जीतने के लिए नहीं खेलते हम लोग हारे ना उसके जुगाड़ में लगे रहते हैं बस उस बचाव में राइट यू नो दैट्ची में एडमिशन ले ले अगर डॉक्टर नहीं
(04:58) बना तो बीएससी करके फिर तू टीचर बन जाइयो कुछ और बन जाइ बट जब मैं घर से कॉलेज जा रहा था बीएससी का फॉर्म लेके तो रास्ते में एक मेरे दोस्त के बड़े भैया मिले उन्होंने पूछा कहां जा रहा है मैंने बोला जी बीएससी का फॉर्म भरने जा रहा हूं बोले बीएससी क्यों करेगा मैं बोला ये प्लान बी है प्लान ए इज एमबीबीएस प्लान बी इज बीएससी वो बोले तुझे पता है कितने साल लगते हैं डॉक्टर बनने में बोला सात आठ साल बोले वो एमबीबीएस के हैं फिर न साल एमडी 10 12 साल लग जाएंगे तेरे घर पर पैसे चाहिए मैं बोला हां जल्दी चाहिए बोला हां तो कह र फिर एक काम कर ले एक नया कोर्स
(05:28) आया एमबीए वो कर ले और जल्दी पैसे आ जाएंगे और मैं जैसे ना आप घर से निकले हो एमबीबीएस करने के लिए रास्ते में कोई समझा देता है एमबीए कर लो तो मेरे चेहरे प उसको दिखाई दे रहा था कि बेटा इसको समझ नहीं आ रही बात फिर वो मुझे बोला कि देख एमबीबीएस और एमबीए सुनने में भी एक से लगते हैं दोनों तो तू एक काम कर एमबीबीएस छोड़ दे एमबीए कर ले तोई सर एमबीए कैसे होती है बोले बस बीकॉम में एडमिशन लेना है मैं बोला मैं आज से पहले तो साइंस पढ़ा हूं कॉमर्स 11 12 मैंने किया नहीं है बोले देख तुझे पैसे कमाने ज्यादा पैसे कमाने हैं हां जल्दी
(06:01) पैसे कमाने हैं हां तो एमबीए छोड़ एमबीए कर ले सो फिर मैं बुलाती तो आप बीकॉम कर लेता हूं फिर मैं तो आप इस फॉर्म में बीएससी काट दो और बीकॉम लिख दो तो मैं घर से 50 लेके निकला था हमारे कॉलेज की एनुअल फीस उसना 50 होती थी तो बीएससी के लिए निकला था बीकॉम कर लिया जिंदगी में किसी का पर्पस और जब आप चार छह चीजें करते हो ना तब आपको समझ आने लगता है कि यार अब यह चीज में मैं अच्छा हूं इसमें आगे जाना चाहिए लाइक दैट सो उस वक्त फिर बीएससी से बीकॉम पे आ गए बीकॉम पूरा किया हमने तो फिर मैं उनी भैया के पास गया कि भैया अब वो एमबीए वाला आप
(06:44) कराओ जो कह रहे थे आप वो कह रहे अब गेम थोड़ी बदल गई है अब हर एमबीए कॉलेज में बात नहीं बनती है अब कैट का एग्जाम क्लियर करना पड़ेगा तो हमने कहा जी हम कर लेंगे क्योंकि हम लोग अपना ना मिडिल क्लास आदमी है ना हम लोग हम सोचते नहीं है हम लोग जहां सारे जा रहे होते हैं हम पीछे चल देते हैं तो हम सब कैट करेंगे ज्यादा पैसे मिलेंगे हमने बोला हम भी कैट करेंगे हमें भी ज्यादा पैसे मिलेंगे फॉर्म भर दिया लेकिन बाद में चला पता कैट इंग्लिश में होता है हम थ्रू आउट हिंदी मीडियम स्टूडेंट रहे हैं अच्छा और फिर उन्होंने बोला कोई बात नहीं सुधार कर देंगे
(07:11) तुम्हारी इंग्लिश का तो हम दिल्ली आ गए अब कोचिंग लेने के लिए विजयनगर हडसन लेन वहां पे हमने अब कोचिंग जवाइन कर ली कैट के लिए पहले छ महीने मैं डिक्शनरी ज्यादा पढ़ता था कैट की तैयारी कम करता था क्योंकि अंदर से विश्वास था कि हर सवाल का जवाब दे सकते हैं बस समझ आ जाए पूछा क्या गया है राइट सो बट आई वर्क रियली हार्ड ऑन दिस एंड देन आई क्रैक्ड माय कैट एग्जाम गट एडमिशन इन टू 16th बेस्ट एमबीए कॉलेज इन इंडिया मेरे पापा नहीं थे तो मेरी नानी ने मुझे बड़ा किया और मेरी नानी ने जाने से पहले हमें एक चीज सिखाई थी और वह बोलती थी कि बेटा
(07:41) जिंदगी में जॉब करो तो ऐसे करना जैसे खुद का बिजनेस करते हो और जब कभी बिजनेस करने का मौका मिल गया तुम्हें तो फिर ऐसे ईमानदारी से करना रोज जैसे किसी के यहां नौकरी करने जाते हो तो मैंने जो वो जॉब किया ऐसे लगता था पिताजी की कंपनी और इसी कंपनी को आगे बढ़ाना टाइप लाइक दैट आई वर्क वेरी हार्ड एक 12 घंटे 14 घंटे 16 घंटे और मैं जब जॉब छोड़कर आया था तो मेरी सारी छुट्टियां ऐसी पड़ी थी क्योंकि मैंने मेरी जॉब में कभी छुट्टी नहीं ली थी लाइक दैट सो काम अच्छा किया तो प्रमोशंस मिलते गए तो एक साल बिहार झारखंड एक साल यूपी देन आई वाज 25 ईयर ओल्ड एंड आई बिकम अ
(08:16) रीजनल मैनेजर और चार स्टेट में देखता था चंडीगढ़ पंजाब हिमाचल जेएन के और मेरी जानकारी के हिसाब से 25 साल का कोई भी लड़का उस कंपनी में आज तक पिछले 40 42 सालों में आरएम नहीं बना है हालातों के हिसाब से आप देखोगे तो मुझे सच में नहीं समझ आता था मेरी से को मैं खर्च कहां करूं इतने पैसे हमारे पास आते थे लेकिन फिर भी ना जो बचपन से एक वो बड़ा आदमी वाली चीज थी हम हम उसका जवाब मैं अभी भी ढूंढ रहा था सो आई वाज स्टिल लुकिंग एट इट कि कोई और तरीका हो जिससे और बड़ा हो सकता हो और बड़ा हो सकता था या सीट था कि बड़ा आदमी बनना है वो अभी तक काम था वो कायम था लद
(08:47) आई ग्रू वेरी फास्ट इन माय कंपनी आई मेड ऑल रिकॉर्ड्स अचीव्ड ऑल कंटेस्ट सेल्स में हमने बहुत अच्छा काम किया बट स्टिल दैट जो आप बोल रहे हैं ना कीड़ा वाली बात ये ये अभी भी जैसे अंदर बचा हुआ था फिर किसी ने डायरेक्ट सेलिंग के बारे में बताया और मई 2006 में किसी ने कहा आप यह काम कर लो आफ्टर 13 मंथ्स वीी स्टार्टेड डूइंग नेटवर्क मार्केटिंग अलोंग विद आवर जॉब हां और तीन महीने फिर जॉब के साथ हम नेटवर्क मार्केटिंग करते रहे लेकिन उन तीन महीनों में हमने बहुत अच्छा काम किया और आफ्टर थ्री मंथ्स देन आई डिसाइडेड टू डू दिस बिजनेस फुल टाइम और बहुत काम किया जैसे
(09:22) बहुत बोले तो बहुत और उस कंपनी के जितने भी लेवल्स हो सकते थे जिस रिकॉर्ड पे हम जा सकते थे बहुत जल्दी-जल्दी पहुच ग दो साल में लोग खरीद नहीं रहे थे तो फिर किसी ने मुझे कहा कि लोग किताबें कम पढ़ते हैं कि वीडियोस बनाते हैं अ लोग किताबें कम पढ़ते हैं लेकिन वीडियोस सुनना पसंद करते हैं एक youtube1 चैप्टर क्या थोड़ा रट्टा जैसा लगा लेता था और एक रूम में एक कैमरे के सामने ऐसे खुद से मैं जाके ऑन कर दिया करता था कैमरा पीछे से ऑन करके आ गए फिर सामने खड़े हो गए फिर व्यू फाइंडर में देखते रहे फिर बोल दिया और वापस जाके उसको
(10:26) स्टॉप कर दिया ऐसे कर कर के मैं आप मेरे पहले वीडियो देखेंगे तो लाइटिंग इज पैथिक यू नो वेरी धुंदले से अजीब से वीडियोस है बट आई स्टार्टेड मेकिंग तो वो वीडियोस अच्छे चलने लगे और उससे किताबें भी बिकने लग गई फिर किसी ने बोला आप लिखते अच्छा हैं और आप बात भी अच्छी करते हैं वीडियो में तो ट्रेनिंग क्यों नहीं करते देन वी स्टार्टेड अ ट्रेनिंग कंपनी फिर कोविड आया किसी ने बोला कि अब आप लाइव ट्रेनिंग नहीं कर सकते तो ऑनलाइन कोर्सेस बना लो सो वी स्टार्टेड डूइंग ऑनलाइन कोर्सेस तो आपने वो ट्रिगर को जो मेंटेन किया ना कि मुझे बड़ा आदमी बनना है वहां कोट और हम
(10:57) गवर्नमेंट क्वार्टर में हैं बड़ा आदमी बनना है सो व्हेन वाज द डे जब आपने आईने में देख के कहा कि हां मैं बड़ा आदमी बन गया देखो अगर आप पैसे वाले एंगल से पूछोगे तो अ इट वाज इट हैपन इन 2008 9 10 इट सेल्फ एंड वंस आई रिमेंबर जैसे अगर आप मूवमेंट पूछे ना तो 2008 आई टूक माय मॉम टू सिंगापुर सो जैसे हम पांच लोग थे मैं मेरी वाइफ मेरा बेटा एक साल का मेरा ब्रदर और मेरी मम्मी जैसे तो हम पांचों लोग थे और एक कंपनी कन्वेंशन के लिए हम सिंगापुर जा रहे थे तो रात को जनरली 1112 बजे फ्लाइट चलती है दिल्ली से और सुबह पहुंचती है 6:00 बजे के आसपास तो जो सिंगापुर की
(11:40) फ्लाइट के लिए ना जब हम हमारे बोर्डिंग पास ले रहे थे और चेक इन करवा रहे थे तो जो लेडी वहां काउंटर पे थी तो मेरी मम्मी से पूछती हैं कि आप विंडो सीट लेंगी या आयल 11:00 बजे रात को आप कुछ भी सीट ले लो बाहर तो कुछ दिखने वाला है नहीं नो बट वो मेरी मम्मी बोलती है मैं विंडो सीट लूंगी तो 11 की फ्लाइट थी हम शायद 9:30 10 बजे हम उसमें बैठ गए तो मेरी मम्मी विंडो सीट प बैठी हैं माय वाइफ इज देयर विद मी माय सन इज देयर मेरा ब्रदर है तो 11:00 बजे आप मानिए फ्लाइट से जब टेक ऑफ हुई फ्लाइट तब से मेरी मम्मी ने बाहर देखना शुरू किया
(12:12) होगा और जब तक फ्लाइट लैंड नहीं की वो सोई नहीं जैसे और पूरी रात हम उन्हें देखते रहे तो यू नो अपनी मां को बाहर लेकर जाना यू नो सिंगापुर एयरलाइंस में सिंगापुर उनको लेके जाना और जब उस जब वह बाहर देख रही थी ना तो जिस जिस इंसान ने मुझे कभी भी कुछ भी कहा था या किसी ने ताना मारा था या किसी ने कहा था ये नहीं होगा यह काम खराब होते हैं तुमसे ऐसा तुमसे वैसा तो मुझे वो पल पे लग रहा था यार कि इस एक पल के लिए मैं किसी की भी ना कितनी भी ना सुन सकता हूं राइट आई कैन टॉलरेट एनी काइंड ऑफ रिजेक्शन फियर डाउट हेसिटेशन और कमेंट्स और कुछ भी खराब मैं झेल सकता हूं अगर उसके
(12:50) एंड में मैं मेरी मां को वो दे सकता हूं जो मैं उन्हें देना चाहता हूं देन आई स्टार्टेड फीलिंग स्लोली कि बड़े होने का मतलब सिर्फ पैसे कमाना नहीं है राइट बड़े होने का मतलब है आप कितने सारे लोगों को अपने साथ कुछ ना कुछ देके जा सकते हैं यू नो दैट डेफिनेशन आल्सो केप्ट चेंजिंग ओवर ए पीरियड ऑफ टाइम और अब कभी 10000 लोगों का एक स्टेडियम है और मेरे बच्चे बैठे हुए हैं वहां स्टेडियम में फ्रंट रो पे और जब उनके पापा स्टेज पे आते हैं और वो सारा स्टेडियम खड़े होकर तालियां बजाता है ना यू नो दैट आल्सो यू नो दैट इज समथिंग दैट मनी कैन नॉट बाय एंड दैट प्राइड इन देयर
(13:24) इन माय चिल्ड्रेंस आई लाइक यू नो ये हमारे पापा हैं यू नो एंड न सीट दिस कैन बी अचीव्ड इन लाइफ तो ये ऐसा लगता है कि पैसों से और बाकी सब चीजों से भी बहुत ज्यादा वैल्युएबल है एक क्वेश्चन मैं अक्सर पूछता हूं सबसे इफ आई से कि वन थिंग कोई एक चीज जो आपको लगता है कि य दिस इज माय वन थिंग जिसने मुझे लाइफ में बहुत हेल्प किया जिसकी वजह से मैं जहां हूं ताकि दूसरे भी मे भी किसी के लिए भी वो एक वन थिंग एक लेसन बन सकती है सो वन थिंग वच यू वुड बी मोस्ट ग्रेटफुल फॉर एनी क्वालिटी एनी स्ट्रेंथ यह बात भी मैंने मेरी नानी से सीखी मेरी
(14:02) नानी बोलती थी देखो जितना तुमसे उम्मीद की जाए और जिस काम के तुम्हें पैसे दिए जाए उतना करो लेकिन उसके बाद करो थोड़ा सा और एक्स्ट्रा आपके लिए ये पैरामीटर बनने लगता है कि मुझे सामने वाले को वाव कराना है यू नो दैट इज वन थिंग दैट हैज केप्ट मी गोइंग थ्रू आउट ये जो एक चीज है ना हम लोगों को ऐसा लगता है जिस दिन मेरा वो ड्रीम प्रोजेक्ट वो काम मिल जाएगा ना उसमें मैं खेल कर दूंगा यह वाला काम तो मैं जबरदस्ती में कर रहा हूं जो काम तुम्हें आज मिला है अगर उसको ईमानदारी से अच्छे से नहीं करोगे ना तो फिर तुम्हें भगवान कभी बड़ा काम करने का
(14:37) मौका ही नहीं देगा लाक मैंने मेरी टीम में हिमेश सबको यह सिखाया कि तेरी टीम में चार लोग आए और वो चार तेरी मर्जी से नहीं आए थे यूनिवर्स ने गॉड ने तेरे पास वह चार लोग भेज दिए अगर उन चार को ईमानदारी से नहीं संभालेगा तो फिर तुझे 40 कैसे मिलेंगे राइट सो भगवान तुम्हें एक बड़ी टीम तब देंगे जब तुम उस टीम को संभालने के लिए खुद को तैयार करोगे और जो वो छोटी सी टीम मिली थी तुम उसका ध्यान रखोगे तो जब हम एक्स्ट्रा करने लगते हैं ना दैट डज लाइक मैजिक इन आवर लाइव्स अपॉर्चुनिटी चल के आती है प्यार चल के मिलता है लोग आपको दिलों में जगह देंगे लाइक पैसे की कभी कमी
(15:16) नहीं होगी बट द एटीट्यूड यह काम आज मुझे मिला है सो देन आई शुड डू गुड जॉब ऑफ इट इफ यू आस्क मीट वन थिंग ट केप्ट मी गोइंग इन लाइफ इ पावर ऑफ एक्स्ट्रा मे बी यू कैन से आप वो कर जो करने की आपसे उम्मीद की जाती है और उसके बाद करिए थोड़ा सा एक्स्ट्रा शायद आप लोग भी करते हैं यू नो अपनी फिलॉसफी में कि आपकी ऑडियंस जो मिलियंस ऑफ लोग आपको दुनिया भर से फॉलो करते हैं वह आपको क्यों फॉलो करते हैं और बार-बार हिमेश के चैनल पर गुंजन के चैनल पर क्यों आते हैं बिकॉज उन्हें वो मिलता है जो उन्हें चाहिए और प्लस बाकी सब यूट्यूब से शायद उन्हें थोड़ा सा
(15:50) एक्स्ट्रा मिलता है कई बार ऐसी मूमेंट भी तो आई होगी के नहीं यार वो एक बात थी बस अब नहीं कुछ नहीं रखा दुनिया में जरूरी नहीं है चीजें हमारे हिसाब से हो एनी सच मूवमेंट्स एनी सच सेटबैक्स के तब लगा कि नहीं छोड़ो वर्ज ऑफ गिविंग अप वाला कभी कोई स्टेज आया देखो अगर आप कुछ बड़ा करने के लिए सोचोगे तो यह वाली स्टेज आना इज नेचुरल अगर आपको लगता है आप कभी फ्रस्ट्रेट ना हो कोई आपको खराब ना बोले और आप कभी फेल ना हो तो द द बेस्ट वे द गारंटीड वे इज डोंट प्लान बिग यू नो जहां हो वहीं पड़े रहो बस वैसे ही जीते चले जाओ कुछ नया मत करो और कुछ नए का प्रयास भी मत
(16:29) करो जब जब आप नया करोगे और जब जब कुछ भी करने निकलोगे तो चैलेंज तो आएंगे ही आएंगे हर जगह आते हैं मैंने आपसे एक मिनट लगाया और कह दिया कि नेटवर्क मार्केटिंग में दो साल के अंदर हमारा सेट हो गया मर्सडीज आ गई बट यू नो मैंने तीन महीने काम किया जॉब को रिजाइन कर दिया मैं सेल्स का आदमी हूं मैंने सेल्स पढ़ा है सेल्स मैंने किया है सेल्स मेरी रगों में है राइट एंड आई लव इट और नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों के पास लोग नहीं होते हैं मेरे पास लोग भी लोग थे अंधाधुन और मैंने क्या गलती की मैंने लोगों को ट्रेन नहीं किया कभी और कभी टीम
(17:04) डेवलप करने की कोशिश नहीं की तो मैं तो बस नए लोग के पास जाता रहता था जाता रहता था और तीन महीने तक मेरा बिजनेस कमाल का चला मैंने जॉब रिजाइन कर दी वाइफ की भी करवा दी और छोटे भाई की भी करवा दी तो हम तीनों फ्री हैं यही बिजनेस करेंगे करना हमें आता नहीं है और 2007 में एक अक्टूबर को मैं फुल टाइम हुआ था बिजनेस में नवंबर में मेरा बिजनेस आधा रह गया दिसंबर में उससे और कम रह गया और जनवरी में जब गया तो जीरो एक होता है बोलना एक होता है महसूस करना सो वी हैड जीरो इनकम बिजनेस टोटली क्रैश एंड जब यह क्रैश करता है तो बहुत सारे लोग
(17:40) इसी इंतजार में होते हैं वो आपको आके कंधा दें और आपको वो बात बोले जो दिल से वो बोलना चाहते थे हमें तो शुरू से पता था तुम्हारे खानदान में किसी ने बिजनेस नहीं किया तुम नौकरी के लिए बने हो तुम वही कर सकते थे अब देखो हमने खाता हो गया एट वन पॉइंट ऑफ टाइम मेरे पास 50 थे या तो मैं नवा शार से से चंडीगढ़ के लिए गाड़ी में डीजल डलवा सकता हूं या मैं खाना खा सकता हूं राइट अब वो एक सरदार जी वहां ढाबे पे खाना खा रहे हैं और टिपिकल सेटअप धोती वगैरह पहन के और चारपाई पे उन्होंने दो पैग भी लगा रखे हैं और रोटी भी है और दाल भी है और पता नहीं उन्हें कैसे समझ आई कि
(18:16) मेरे पास में पैसे नहीं है खाने को राइट और देन उसे आजा खा ले मैं बोला रहन दो पाजी नहीं खाना राइट ना बस ठीक है कह रहे नहीं नहीं खा ले कोई बात नहीं और अब आप मानिए उस ड्राइवर से मैंने उसके पैसों से दाल और रोटी खाई है फिर ऐसे लगता था यार आई वास अ रीजनल मैनेजर चार स्टेट संभालते थे कंपनी के लिए 300 करोड़ का टर्नओवर किया करते थे इज्जत था मान था क्यों हम यह कर रहे हैं लेकिन आप ही की बात बोल रहा हूं आपने पॉइंट मेरी कहानी से ढूंढा था ट्रिगर पॉइंट कि फिर शुरू क्यों किया था यार आए क्यों थे यू नो सो मेनी पीपल आर लुकिंग अप
(18:49) टू यू राइट सो व्हेन यू लुक एट अगर किसी के बच्चे हैं नय गो बैक टू योर चिल्ड्रन एंड सी देयर फेसेस इफ यू क्विट व्हाट योर मॉम विल फील डैड विल फील आपके बच्चे क्या फील करेंगे और वो छह लोग जो आपको भरोसा करते हैं नो सो आई हैव वेरी स्ट्रांग फीलिंग हिमेश अबाउट दिस इफ यू कम टू माय ऑफिस सम डे इटस रिटन देयर इफ यू डोंट वर्क हार्ड एवरी सिंगल डे एंड इफ यू डोंट वर्क फॉर बिग ड्रीम्स इट्स एन इंसल्ट टू दोज पीपल हु बिलीव इन यू हाउ यू बाउंसड बैक यह ना गुंजन मेरे कोच से मैंने सीखा उन्होंने कहा दीपक जब कभी तू एक गोल के लिए काम करे
(19:26) और वो गोल पूरा नहीं हो रहा है हम तो गोल मत बदलना काम करने का तरीका बदलना मतलब हम सब लोगों को आदत डालनी चाहिए रेगुलरली हारने की मुंह के बल गिरने की राइट सो दैट वी नो दैट हम भगवान नहीं है ऊपर भी कोई और चीज है और हम गलतियां कर सकते हैं और फेलियर जो सिखाता है वो कहीं और से नहीं आप सीख सकते इंपॉसिबल राइट इंपॉसिबल है कहीं और से सीखना तो तो जब से ये अंदर बैठाया हुआ है ना कि फेलियर इज अ फीडबैक फेलियर हुआ मतलब ये वाले तरीके से बात नहीं बनेगी तो फिर प्लान बी सी डी एफ जी एच कर लेंगे गिव अप करने के टाइम पे दो चीजें बहुत इंपॉर्टेंट है एक कि ये याद
(20:05) रखो शुरू क्यों किया था जैसे दीपक जी ने बताया सो रिमेंबर योर वाई ट्रिगर क्या है आपका वो ट्रिगर हम भूल जाते हैं उसको शायद आसपास लिख के लगा लो उसको अपने फोन में रख लो लैपटॉप में रख लो एंड सेकंड के आपको एक पोटेंशियल भगवान ने दिया हुआ है आपको एक हर किसी के पास है उसको वेस्ट क्यों करनास व्हाई नॉट यूज इट इंस्टेड ऑफ लूजिंग इट आपने बीच में मेंटर्स की बात करी मेंटर्स का क्या रोल रहा आपकी लाइफ में मेंटोस नहीं तो कुछ भी नहीं हम सब लोग ना रोबोट्स नहीं है हमारे पास इमोशंस हैं फीलिंग्लेस के लिए है यार मतलब इतनी गाड़ियां हो गई दुनिया घूम ली इतने पैसे आ
(20:46) गए तो अब और किसके लिए करना है सो दैट वे मेंटर आपको आप ऐसे याद दिलाता रहता है यार कि आप बड़ा कर सकते हो और अच्छा कर सकते हो ये ऐसे कर सकते हो वैसे कर सकते लाइक आपको लाइफ में मेंटर ना शॉर्टकट्स हैं लाइफ के राइट जैसे वो गलतियां जो उन्होंने करी या जो आप शायद कर सकते थे वो करने नहीं देते जैसे वो आपको बचा लेते हैं अगर आपको एक अच्छा मेंटर मिल जाए तो प्लस मैं जिम में जाता हूं और मैं 20-20 किलो 40 किलो टोटल उठा सकता हूं तो वो जो कोच होता है ना वो कुछ करता नहीं है जैसे ऐसे ना हल्की सी उंगली टच करा लेता है जैसे पता है मुझे कि मैं ही उठा रहा हूं फिर भी
(21:24) ना वो चुपके से आएगा और 5 किलो इधर डाल देगा 5 किलो इधर डाल देगा ट्रस्ट मी ऑन दिस मैं 40 किलो ही उठाता हम अगर वो वो आ गया ना तो फिर उसने 50 उठवा दिया फिर वो बोलता ये है कि तू चल थोड़ा और मेहनत कर मैं तेरे साथ हूं उंगली लगाई है उसने और अगर मैं फस भी गया और गिरा तो ये मेरे ऊपर आने वाला है सब आई नो दैट बट स्टिल यू नो दैट एक्स्ट्रा स्ट्रेच इन लाइफ दैट मेंटर्स कैन डू सो हमें ट्रैक पे रखना शॉर्टकट्स बताना लिमिट्स को पु एक्स्ट्रा करवाना या लिमिट्स को पुश करवाना एंड समटाइम यू फील एंड ऑफ इट यार मतलब नहीं हो रहा है सो सम टाइम्स दे लिसन ए य होल्ड यू टुगेदर
(22:06) आपको बिखरने से बचाते हैं सो मेडिटेशन की वजह से क्या इंपैक्ट है लाइफ में म समथिंग बहुत क्यूरियस होता हूं इसके बारे में हमेशा ओके फॉर मी मेडिटेशन कनेक्ट मी बैक टू माय रूट्स ट वन यूनिवर्स इ देर सम क्रिएटर इ देर य सो मच इ हैपनिंग अराउंड यू कोई शक्ति है और जब आप उस शक्ति को से जुड़ के रहते हैं ना तो फिर आपको डर नहीं लगता है फिर आप नए पंगे भी ले लेते हो फिर आप जैसे अ किसी ने मुझसे ना मैं मेरा इवेंट होता है यूसी वाई तो पिछले यूसी वाई में अनलीश द चैंपियन इन यू तो एक बच्चा था गुवाहाटी से आया और स्टेज प आ गया वो पता नहीं कैसे
(22:48) 2000 लोगों में से उसका चांस आ गया वो स्टेज प आ गया और आके मुझे बोलता है दीपक सर आप जहां पे आप है आज मैं तीन साल में वहां पहुंच जाऊंगा अच्छा हां मैं बोला देख मेरी शुभकामनाएं कि तू जरूर न साल में वहां पहुंच जाएगा लेकिन तुझे ऐसा क्यों लगता है कि मैं न साल तक यही रहूंगा गुड आंसर सो मैंने उसका वीडियो देखा जब मैंने यह बात कही मेरी आंखों में ना डर नहीं था कि मैं किसी को चैलेंज करके आया मैं चैलेंज भी नहीं करके आया तो मुझे लगा ये ये मैं ऐसा कैसे बोल पाया वहां प खड़े रह के 2000 लोगों के सामने जो 11 देशों से आए हैं कि मैं 3 साल तक तुझे ऐसा
(23:28) क्यों लगता है मैं यही रहूंगा मैं भी तो तीन साल में ग्रो करूंगा ये जो स्ट्रेंथ है ना राइट ये आपको मेडिटेशन से आती है आप काइंड रहिए कोई है जो आपकी काइंड को रिवर्ड करेगा सो दैट कम्स विथ मेडिटेशन आई मेनी ऑफ माय डिसीजंस जैसे मैं ऑफिस में हु जैसे रात मैंने कोई डिसाइड किया कि भाई हम उस कंपनी में 5 पर का हिस्सा ले रहे हैं और इतने पैसे इन्वेस्ट कर रहे हैं मॉर्निंग आई सट इन मेडिटेशन एंड आई विल गेट टू नो और बॉडी आपको जवाब देती है आप सब सवाल पूछिए बॉडी आपको जवाब देगी कि यह सही है या नहीं है यू नो सो जो ऑफिस में कुछ डिसीजंस लिए जाते हैं वापस आके अगले
(24:06) दिन मैं पलट देता हूं उनको अ दैट क्लेरिटी आल्सो कम्स फ्रॉम मेडिटेशन फिर आपको ग्राउंडेड बस स्ट्रेस को हैंडल करने की स्ट्रेंथ दैट आल्सो कम्स फ्रॉम मेडिटेशन मेरे डिसीजन लाइफ के बिना हिमेश मुझे लेने ही नहीं पड़ते हैं यूनिवर्स गाइड्स अस इफ वी मेक दैट रिलेशनशिप दैट इंटू डेवलप हो जाती है सो एवरीथिंग हैपेंस लाइक एनी मेजर डिसीजन बिफोर दैट आई क्लोज माय आइज यू नो आ यस और नो यस और नो ये प्रॉपर्टी खरीदे ना खरीदे यर अनकॉन्शियस विल गाइड यू य यूनिवर्स विल गाइड यू और कौन सी हैबिट्स ऐसी है जो आपको लगती है कि दे आर वेरी इंपोर्टेंट एंड मे
(24:46) बी दूसरे भी उससे कुछ सीख पाए लाइक मेडिटेशन एनीथिंग एल्स इन योर डेली रूटीन और मेडिटेशन वर्कआउट ज मूवमेंट इज इंपोर्टेंट एवरी सिंगल डे एटलीस्ट फाइव डेज अ वीक सो जब से मैंने होश संभाले तब से आई हैव बीन डूइंग समथिंग और द अदर साइकलिंग रनिंग जिम आई हैव डन योगा आई एम डूइंग नाउ सिंस लास्ट थ्री इयर्स अ हाइकिंग आई हैव डन स्विमिंग आई हैव डन अ लॉट बट सम फॉर्म ऑफ फिजिकल एक्टिविटी एवरी सिंगल डे हैज टू हैपन मेडिटेशन एंड फिजिकल दिस वर्कआउट दज टू आर कोर ऑफ आवर लाइफ इफ इट इज नॉट देयर एवरीथिंग एल्स इज यूजलेस ऑल मनी ऑल सक्सेस ऑल फॉलोअर्स ऑल
(25:32) बुक्स ऑल कार्स एवरीथिंग इज आई फील दिस इज मोर इंपोर्टेंट क्योंकि हर चीज को एंजॉय करने के लिए मेंटल स्टेट और फिजिकल स्टेट चाहिए अगर फिजिकल स्टेट ही नहीं है तो कितने भी आपने लग्जरीज ले ली और नशन मिल जाए और अगर मेंटल स्टेट नहीं है आप खुशी के लिए चीजें ले रहे हो लेकिन वो आपको खुश नहीं कर सकती करेक्ट
╚═★VideO ScripT Tube Google Search Tags / Keywords★═╝
✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿
~ Google Tutorial Video Tags ■
VideoTips
╚═★VideO ScripT Tube YouTube Channel Tags / Keywords★═╝
✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿
~ Tutorial YouTube Channel Tags ■ deepak bajaj,motivational video in hindi,hindi motivation,podcast,podcast in hindi,motivation,motivational video,success story,motivational speech,himeesh madaan,him eesh
✅ 🍎 ╚═★Thanks For Watching Tutorial Videos★═╝